profilePicture

समन्वयकों को चयन पत्र मिला

चतरा: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा बुधवार को जिला उद्योग केंद्र में नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को चयन पत्र दिया गया. जिला समन्वयक हेमंत केसरी ने बताया कि टंडवा, लावालौंग, सिमरिया व पत्थलगड्डा के 150 समन्वयकों को चयन पत्र मिला है. जिले के सभी राजस्व ग्राम में ग्रामीण उद्यमी समन्वयक का चयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 12:07 PM
चतरा: मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा बुधवार को जिला उद्योग केंद्र में नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों को चयन पत्र दिया गया. जिला समन्वयक हेमंत केसरी ने बताया कि टंडवा, लावालौंग, सिमरिया व पत्थलगड्डा के 150 समन्वयकों को चयन पत्र मिला है. जिले के सभी राजस्व ग्राम में ग्रामीण उद्यमी समन्वयक का चयन कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने समन्वयकों को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार का यह महत्वाकांक्षी योजना हैं. योजना से जोड़ कर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है.

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सुधीर कुमार, सुभाशिष कुमार, प्रखंड उद्यमी समन्वयक सत्येंद्र यादव, उमेश कुमार, योगेश्वर मचुआ, राहुल कुमार, राजकुमार वर्मा, राजकुमार यादव समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version