ग्रामीणों ने नो इंट्री में घुसने वाले कोयला वाहनों को रोका

सिमरिया: सिमरिया चौक पर बुधवार को नो इंट्री का उल्लंघन कर रहे कोल वाहनों को एटक नेता विनोद बिहारी पासवान, आजसू नेता नेमधारी महतो व समाजसेवी अर्जुन कुमार ने रोका. उन्होंने नो इंट्री में वाहन चलाने का विरोध किया. सीओ चंद्रदेव प्रसाद व थाना प्रभारी केके चौधरी को सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 12:07 PM
सिमरिया: सिमरिया चौक पर बुधवार को नो इंट्री का उल्लंघन कर रहे कोल वाहनों को एटक नेता विनोद बिहारी पासवान, आजसू नेता नेमधारी महतो व समाजसेवी अर्जुन कुमार ने रोका. उन्होंने नो इंट्री में वाहन चलाने का विरोध किया. सीओ चंद्रदेव प्रसाद व थाना प्रभारी केके चौधरी को सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की गयी.

सूचना के बाद सिमरिया पुलिस चौक पर पहुंची और दो दर्जन वाहनों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही उनके कागजात जब्त कर लिये. एटक नेता ने चेतावनी दी कि नो इंट्री का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन इसका पालन शक्ति से कराये, नहीं तो जन आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि नो इंट्री में वाहन चलने से हादसे हो रहे हैं.


नो इंट्री के दौरान सिमरिया चौक पर जाम लग जाता है. आम लोगों को खरीदारी करने में काफी परेशानी होती है. सिमरिया-बगरा पथ में नो इंट्री का उल्लंघन हमेशा किया जाता है. अधिक दुर्घटना उक्त पथ पर ही होती है. जो काम प्रशासन को करना चाहिए, वह कार्य आम लोग कर रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त व एसपी से नो इंट्री का शक्ति से पालन कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version