profilePicture

कमियों को दूर करने के लिए और समय चाहिए

चतरा : बजट पूर्व संगोष्ठी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चतरा में थे. यहां विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा : गांव की समस्या को लेकर बजट बनाना हमारा उद्देश्य है. बजट राज्य का भविष्य तय करता है. कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 8:46 AM

चतरा : बजट पूर्व संगोष्ठी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चतरा में थे. यहां विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा : गांव की समस्या को लेकर बजट बनाना हमारा उद्देश्य है. बजट राज्य का भविष्य तय करता है. कमियों को दूर करने के लिए और समय की जरूरत है.

उन्होंने कहा : बोधगया से कौलेश्वरी व इटखोरी आनेवाले पर्यटकों के लिए सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी को नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. दुनिया में झार मधु बेचेंगे. महिलाओं को सशक्त बना कर मौन क्रांति शुरू की गयी है. बिहार की तरह झारखंड में शराबबंदी नहीं करेंगे. झारखंड में लोगों को जागरूक कर शराबबंदी की जायेगी.

विकास में भागीदारी निभाये जनता : उन्होंने कहा : जनता वोट देकर अपने-आप को मुक्त न समझे. राज्य के विकास में भागीदारी निभाये. हमारी सरकार ने तीन वर्षों में जो कार्य किये हैं, वह 67 वर्षों में भी नहीं हुए. गुजरात के बाद झारखंड विकास के मामले में दूसरा नंबर पर है.

यहां की विकास दर 8.6 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने कहा : मुखिया पैसा गलत ढंग से खर्च कर रहे हैं, जनता उन पर नजर रखे. किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कोल्ड स्टोरेज बनाने की बात कही. कहा, कोल्ड स्टोरेज की देखरेख की जिम्मेदारी कृषि मंडल को दी जायेगी.

कार्यक्रम में ये भी थे

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री नीरा यादव, कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय, विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, मनीष जायसवाल व बिरंची नारायण, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर सचिव सुखदेव सिंह, शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एनके सिंह, ग्रामीण विकास सचिव अविनाश सिंह, ऊर्जा सचिव नितिन कुलकर्णी, विकास आयुक्त अमित खरे, आइजी मुरारी लाल मीना, डीआइजी भीम सेन टूटी, चतरा डीसी संदीप सिंह, एसपी अखिलेश वी वारियर के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद व रामगढ़ के डीसी, एसपी, डीडीसी सहित कई अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version