चतरा-डोभी मार्ग चार घंटे जाम

हंटरगंज : गोदोवार के ग्रामीणों ने पुलिया व डायवर्सन के निर्माण के विरोध में शुक्रवार की देर शाम चतरा-डोभी पथ को जाम कर दिया़ शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक लगभग चार घंटे रोड जाम रहा़ इस कारण जाम में बड़ी संख्या में छोटी-बड़े वाहन फंसे रह़े इससे यात्रियों को काफी परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:34 AM

हंटरगंज : गोदोवार के ग्रामीणों ने पुलिया व डायवर्सन के निर्माण के विरोध में शुक्रवार की देर शाम चतरा-डोभी पथ को जाम कर दिया़ शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक लगभग चार घंटे रोड जाम रहा़ इस कारण जाम में बड़ी संख्या में छोटी-बड़े वाहन फंसे रह़े इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सूचना मिलने पर मौके पर बीडीओ व थाना प्रभारी भी पहुंचें. दोनों ने पुल के लिए खोदे गये गड्ढे को भरवाया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिया का निर्माण गलत जगह पर किया जा रहा है़ इसके पूर्व संवेदक को पुलिया नहीं बनाने की चेतावनी दी गयी थी, फिर भी संवेदक ने पुल के लिए गड्डा खोदवाया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया.