पुरुष की अपेक्षा 11.82 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोट डाला

विधानसभा चुनाव में प्रखंड का मतदान प्रतिशत 60.15 प्रतिशत रहा, जिसमें महिला मतदाता 66.09 प्रतिशत व पुरुष मतदाता 54.27 प्रतिशत शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:30 PM
an image

प्रतापपुर. विधानसभा चुनाव में प्रखंड का मतदान प्रतिशत 60.15 प्रतिशत रहा, जिसमें महिला मतदाता 66.09 प्रतिशत व पुरुष मतदाता 54.27 प्रतिशत शामिल है. इस बार पुरुष की अपेक्षा महिलाओं ने 11.82 प्रतिशत अधिक मतदान किया. मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी-लंबी कतार देखी गयी. सबसे अधिक मतदान जिरावार बूथ संख्या 195 में 74.32 प्रतिशत रहा. वहीं सबसे कम मतदान जुड़ी बूथ संख्या 173 में 41.01 प्रतिशत रहा. प्रतापपुर में 92,857 मतदाताओं के लिए नौ क्लस्टर में बांटकर कुल 103 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 55,851 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हुमाजांग नवरत्नपुर बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर एक भी मतदान नहीं किया.

इटखोरी के 37,165 मतदाताओं ने वोट डाला

इटखोरी. प्रखंड में लोकसभा चुनाव के अपेक्षा विधानसभा चुनाव में अधिक मतदाताओं ने वोट डाला. प्रखंड में 61,988 मतदाता है, जिसमें से 37,165 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. चुनाव में 20552 महिलाओं तथा 16413 पुरुषों ने वोट डाला. वोटिंग प्रतिशत के आधार पर भाजपा व जेएमएम के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. चुनाव समाप्त होने के बाद गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक दोनों के समर्थक जोड़-घटाव कर जीत का दावा करते रहे.इधर, सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में एक पूर्व विधायक ने टिकट नहीं मिलने पर इंडी गठबंधन व पार्टी लाइन से हटकर काम किया. उन्होंने फोन के माध्यम से अपने समर्थकों को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का फरमान जारी किया था. हालांकि समर्थकों पर उनके फरमान का कोई असर नहीं हुआ.

टंडवा में 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ

टंडवा. सिमरिया विधानसभा चुनाव के टंडवा में 70.81 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. प्रखंड के 97 बूथों पर 82,826 मतदाताओं में से 58,650 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस बार महिला मतदाताओं ने जमकर वोट किया. 73.45 प्रतिशत महिलाओं व 68.28 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. इस बार सबसे अधिक मतदान यूएमएस दुंदुवा में 89.14 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम मतदान यूएमएस फुलवरिया नॉर्थ 57.93 प्रतिशत हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में 70 प्रतिशत टंडवा में मतदान हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version