जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 11 प्रतियोगिताएं हुई
डीएमएफटी हॉल में रविवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त रमेश घोलप ने किया.
चतरा. डीएमएफटी हॉल में रविवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त रमेश घोलप ने किया. महोत्सव में जिले के कई स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. महोत्सव में 11 प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें साइंस मेला, गीत, पेंटिंग, फोटोग्राफी, वर्कशॉप, वाद-विवाद, लेखन, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य आदि शामिल था. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 16 दिसंबर को प्रमंडल स्तरीय इवेंट में भेजा जायेगा. वहां सफल होने पर राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग होगी. इस अवसर पर खेलकूद पदाधिकारी तुषार राय, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है