छात्र संघ के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी
चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमा-गहमी देखी जा रही है. विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य अपने पक्ष में प्रचार को लेकर छात्र-छात्राओं को लुभाने में लगे हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने बताया की वर्ष 2018 में होनेवाले छात्र संघ के चुनाव में समेस्टर वन, पांच, बीएड, पीजी […]
चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमा-गहमी देखी जा रही है. विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य अपने पक्ष में प्रचार को लेकर छात्र-छात्राओं को लुभाने में लगे हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने बताया की वर्ष 2018 में होनेवाले छात्र संघ के चुनाव में समेस्टर वन, पांच, बीएड, पीजी व बीसीए के छात्र-छात्राएं मतदान कर सकेंगे.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी किये गये मतदाताओं को संख्या में कम होगी. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर तक फाइनल मतदाता सूची जारी की जायेगी. चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि छात्र संघ के चुनाव में समेस्टर एक से 1767, पांच से 930, बीएड से 200, बीसीए से 60 व महिला कॉलेज के छात्राएं भी मतदान में भाग लेगी.