घर में लगी आग, दो महिला जली

पारा शिक्षिका के पति ने आत्महत्या की हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला पेटो निवासी उमेश कुमार साव नूरा मुहल्ला के किराये के मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. उमेश कुमार साव (पिता देवी दयाल साव) पत्नी अनिता देवी के साथ नूरा मुहल्ला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 5:24 AM

पारा शिक्षिका के पति ने आत्महत्या की

हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला पेटो निवासी उमेश कुमार साव नूरा मुहल्ला के किराये के मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. उमेश कुमार साव (पिता देवी दयाल साव) पत्नी अनिता देवी के साथ नूरा मुहल्ला स्थित किराये के मकान में रहता था.

अनिता देवी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेबर गांव में पारा शिक्षिका है. उमेश का ससुराल रेबर गांव में ही है. सोमवार की सुबह पत्नी अनिता विद्यालय गयी थी. घर पर उमेश अकेला था. वह सिलिंग पंखा में फांसी लगा कर झूल गया. पत्नी विद्यालय से वापस आयी तो देखा कि उसका पति पंखे से झूल रहा है. इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गयी. मृतक के दो बच्चे हिमांशी और हिमानी है. घटना के बाद रेबर गांव में मातम छा गया. अनिता का विवाह 2006 में केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला पेटो गांव में हुआ था.

तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार : कटकमसांडी. तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार हो गयी. मामला कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव का है. इस बाबत फरार महिला के पति ने पेलावल ओपी में आवेदन दिया है. जिसमें गोपी उर्फ राज पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version