profilePicture

इटखोरी : व्यवसायी अमृत साव की गोली मार कर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इटखोरी : अज्ञात अपराधियों ने पीटीज निवासी 65 वर्षिय अमृत साव की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना शाम लगभग चार बजे की है, आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, ग्रामीणों ने कलाली चौक के पास चतरा मार्ग को जाम कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 6:36 PM
an image
इटखोरी : अज्ञात अपराधियों ने पीटीज निवासी 65 वर्षिय अमृत साव की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना शाम लगभग चार बजे की है, आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, ग्रामीणों ने कलाली चौक के पास चतरा मार्ग को जाम कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, थाना प्रभारी अशोक राम घटना स्थल पहुंचे, घटना के कारणों का पता नहीं चला है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों की संख्या दो थी, घटना को अंजाम देने के बाद बाईक से राजपुर थाना क्षेत्र की ओर भाग गए, अमृत साव पीटीज देवी मंडप के भगत (पुजारी)थे. घटना गुहि आहर के पास हुई है, अमृत साव अपने घर से कलाली चौक बाजार आ रहे थे तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने गोली मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है, डीएसपी व थाना प्रभारी एक एक पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.
ग्रामीणों की मांग:
जाम में शामिल प्रमुख गुड़िया देवी, मुखिया कुसुम देवी ने अपराधियों की गिरफ्तारी, पीटीज में पिकेट स्थापित करने, परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version