जॉब कार्डधारियों को यूआइडी से जोड़ें
जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने समाहरणालय में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की़ जिसमें जिले में संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की़ उपायुक्त ने मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व तेजी लाने की बात कही़ उन्होंने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व […]
जिला समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने समाहरणालय में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की़ जिसमें जिले में संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की़
उपायुक्त ने मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व तेजी लाने की बात कही़ उन्होंने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व कल्याण विभाग की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के मजदूरों को यूआइडी से जोड़ कर शत- प्रतिशत लाभ लाभुकों तक पहुंचाने को कहा़ बैठक में विशेष जोर लंबित पड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर दी गयी़ उन्होंने कहा कि आज भी कई योजनाएं लंबित पड़ी हैं.
जिसमें काफी राशि व्यय हो गयी़ लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिला़ ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं को भी नियमित रूप से संचालित करने की बात कही़ इंदिरा आवास व मनरेगा योजना को प्रिया सॉफ्ट में डाटा इंट्री करवाने की बात कही़ साथ ही कहा कि योजनाओं की ऑन लाइन इंट्री दस दिनों के अंदर पूरा करें बैठक में डीडीसी मयूख, एसडीओ सतीश चंद्रा, सुधीर बाडा, जिले के कई प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ सुबोध पासवान के अलावा एइ, जेइ उपस्थित थ़े