चतरा में मुखिया की गोली मार कर हत्या

प्रतापपुर (चतरा) : चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका प्रसाद यादव की अपराधियों ने शनिवार की शाम ससगड़ा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया अपने पंचायत गजवा का दौरा कर प्रतापपुर लौट रहे थे. इसी दौरान ससगड़ा गांव में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 3:18 AM

प्रतापपुर (चतरा) : चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत के मुखिया चंद्रिका प्रसाद यादव की अपराधियों ने शनिवार की शाम ससगड़ा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया अपने पंचायत गजवा का दौरा कर प्रतापपुर लौट रहे थे. इसी दौरान ससगड़ा गांव में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी. मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मुखिया की हत्या की खबर सुन सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. वे हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

चंद्रिका प्रसाद यादव दूसरी बार मुखिया बने थे. पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसपी अखिलेश बी वारियर ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version