कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अब झारखंड की तुलना दक्षिणी सूडान से की
रांची/चतरा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है. एक बार झारखंड की तुलना सोमालिया से कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अब प्रदेश की तुलना दक्षिणी सूडान से कर दी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ कुमार ने […]
रांची/चतरा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने राज्य की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है. एक बार झारखंड की तुलना सोमालिया से कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अब प्रदेश की तुलना दक्षिणी सूडान से कर दी है. पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि झारखंडमें सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. यहां की कानून-व्यवस्था दक्षिणी सूडान जैसी है.
इसे भी पढ़ें : दुमका के जरमुंडी में ट्रक-सुमो की टक्कर, परीक्षा देने देवघर जा रहे 8 लोगों की मौत, PICS में देखें हृदय विदारक दुर्घटना
चतरा के जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में डॉ कुमार ने ये बातें कहीं. रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब तक मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय पर कार्रवाई नहीं करेगी, विपक्ष सदन नहीं चलने देगा. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा तथा डीजीपी पर गंभीर आरोप लगे हैं.
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के फर्जी सरेंडर सहित अन्य कई गंभीर आरोप राज्य के पुलिस प्रमुख पर लगे हैं. ऐसे में जब तक दागी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, सदन सुचारु रूप से नहीं चलनेदिया जायेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मेंनतो कानून-व्यवस्था ठीक है, न ही सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : गिरिडीह में भीड़ ने हाथ में लिया कानून, डकैत को पीट-पीटकर मार डाला, हाथ, पैर काट डाले
डॉ कुमार ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने संगठन को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है. उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.