आइबी टीम ने जमा राशि की जांच की
चतरा : आइबी की टीम मंगलवार को चतरा पहुंची. टीम ने नोटबंदी के दौरान लावालौंग बीओआइ शाखा में जमा की गयी राशि की जांच की. इस दौरान जिला परिषद के जिला अभियंता से कई जानकारी ली. कई खाताधारियों ने जिला परिषद से मिला चेक को खाता में जमा करने की जानकारी आइबी विभाग को दी […]
चतरा : आइबी की टीम मंगलवार को चतरा पहुंची. टीम ने नोटबंदी के दौरान लावालौंग बीओआइ शाखा में जमा की गयी राशि की जांच की. इस दौरान जिला परिषद के जिला अभियंता से कई जानकारी ली.
कई खाताधारियों ने जिला परिषद से मिला चेक को खाता में जमा करने की जानकारी आइबी विभाग को दी थी. आइबी की टीम खाता में जमा राशि की जांच कर रही है. नोटबंदी के दौरान 94 जन-धन व अन्य खातों में राशि जमा किये जाने पर खाता को सील कर दिया गया था. आइबी व इनकम टैक्स विभाग ने इसकी जांच शुरू की.
उस वक्त दोनों विभाग को लगा की उग्रवादियों द्वारा स्थानीय लोगों से पैसा जमा कराया जा रहा है. एक साल तक खाता सील रहने के बाद कुछ लोगो को पैसा जमा व निकासी करने की अनुमति दी गयी. दोनों विभाग द्वारा जांच आज जारी है. आइबी के डीएसपी व दो अन्य पदाधिकारी जांच कर रहे है.