सरकार घोषणा में हीरो व विकास में जीरो: सत्यानंद

चतरा : पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता बुधवार को हंटरगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान श्री भोगता प्रखंड के कई जगहों पर आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी शामिल हुए. समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:47 AM
चतरा : पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोगता बुधवार को हंटरगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान श्री भोगता प्रखंड के कई जगहों पर आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी शामिल हुए.
समारोह में उपस्थित समाज के लोगों को संत रविदास के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अनुसूचित जाति के विकास के लिए अरबों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा हैं.
क्षेत्र के पदाधिकारी व बिचौलियों राशि का बंदरबांट करने में जुटे हैं. आजादी के कई वर्षों के बाद भी अनुसूचित जाति के लोग फटे हाल में है. सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया. सरकार घोषणा करने में हिरो है, लेकिन काम व विकास के मामले में जीरो है. चतरा जिला में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा मौजूद है, इसके बावजूद यहां के लोग गरीबी के मार झेल रहे हैं. इस अवसर पर राजेश दास, उपेंद्र दास, राजेश ठाकुर, उमेश पांडेय, शिव कुमार दांगी, प्रमोद दास समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version