अवैध तरीके से बीज बेचनेवाले को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

वाराणसी का रहनेवाला है आरोपी चतरा : हंटरगंज के बीज भंडार संचालकों ने सोमवार को अवैध तरीके से बीज बेच रहे बनारस (यूपी) के लेडूवापुर गांव निवासी धीरेंद्र प्रताप को पकड़ कर जिला कृषि पदाधिकारी को सौंप दिया. बीज दुकानदारों ने डीएओ को बताया कि धीरेंद्र कई वर्षों से गांव-गांव घूम र किसानों को प्रलोभन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 8:47 AM

वाराणसी का रहनेवाला है आरोपी

चतरा : हंटरगंज के बीज भंडार संचालकों ने सोमवार को अवैध तरीके से बीज बेच रहे बनारस (यूपी) के लेडूवापुर गांव निवासी धीरेंद्र प्रताप को पकड़ कर जिला कृषि पदाधिकारी को सौंप दिया. बीज दुकानदारों ने डीएओ को बताया कि धीरेंद्र कई वर्षों से गांव-गांव घूम र किसानों को प्रलोभन देकर घटिया बीज देता था.

साथ ही फसल नहीं होने के बाद प्रति एकड़ 15 हजार रुपये हर्जाना की राशि वापस देने की बात कहता था. डीएओ पारसनाथ उरांव ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत जायज है. इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा था. उन्होंने पुलिस को बुला कर आरोपी को सौंप दिया. वहीं आरोपी ने इस मामले में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं.

उनने बताया कि गणेश हाइब्रिड सीड्स का मुख्य कार्यालय बनारस के सुंदरपुर में है. डीएओ को आरोपी को सौंपने वाले दुकानदारों में हंटरगंज के राकेश कुमार सिंह, ललन कुमार, भोला प्रसाद अग्रवाल व चतरा के राकेश कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version