नैस परीक्षा में शामिल हुए तीन हजार छात्र
चतरा : जिले के 79 उच्च विद्यालयों में सोमवार को राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (नैस) परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 10वीं कक्षा के तीन हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 158 अन्वेषकों को लगाया गया था. दूसरे चक्र की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. केंद्रीय टीम ने […]
चतरा : जिले के 79 उच्च विद्यालयों में सोमवार को राष्ट्रीय उपलब्धि जांच (नैस) परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 10वीं कक्षा के तीन हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 158 अन्वेषकों को लगाया गया था. दूसरे चक्र की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई.
केंद्रीय टीम ने इटखोरी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. वहीं डीईओ शिवनारायण साह व एपीओ अशोक रजक ने गिद्धौर प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय, उच्च विद्यालय दुआरी, बारीसाखी के अलावे उवि पीतिज, परसौनी समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीइओ ने बताया कि भारत सरकार ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा को लेकर नयी शिक्षा नीति लायी है. माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नेशनल एचिवमेंट सर्वे का आयोजन किया गया था.