पुलिस ने टीपीसी सदस्य को गिरफ्तार किया

चतरा : एसपी अखिलेश वी वारियर के निर्देश पर सीआरपीएफ व सैट पुलिस ने बुधवार की शाम लावालौंग थाना के हाहे, टुटकी, लूसादाग, मसूरिया समेत कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.... टीपीसी के सब जोनल कमांडर कबीर जी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान से पूर्व कबीर जी भागने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 5:09 AM

चतरा : एसपी अखिलेश वी वारियर के निर्देश पर सीआरपीएफ व सैट पुलिस ने बुधवार की शाम लावालौंग थाना के हाहे, टुटकी, लूसादाग, मसूरिया समेत कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

टीपीसी के सब जोनल कमांडर कबीर जी की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान से पूर्व कबीर जी भागने में सफल रहा. वहीं उसका सहयोगी सिमरिया के बन्हें गांव निवासी राजू कुमार यादव पकड़ा गया. राजू के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, दो हजार रुपये नकद के अलावे कई कागजात जब्त किये गये हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभियान में टंडवा एसडीपीओ ऐहतेशाम बकारिब, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट अमित कोले के अलावे पुलिस के जवान शामिल थे.