दो देसी बंदूक बरामद, एक गिरफ्तार

जोरी : वशिष्ट नगर पुलिस ने मंगलवार की रात सरदम गांव के बंधुडीह टोला से दो देसी बंदूक बरामद की. इस मामले में पुलिस ने दीपक गंझू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक बंदूक लेकर रात में घूमता है. जंगली जानवरों का शिकार करता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:23 AM

जोरी : वशिष्ट नगर पुलिस ने मंगलवार की रात सरदम गांव के बंधुडीह टोला से दो देसी बंदूक बरामद की. इस मामले में पुलिस ने दीपक गंझू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक बंदूक लेकर रात में घूमता है. जंगली जानवरों का शिकार करता है.

इस आलोक में पुलिस उसके घर की तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से दो देसी बंदूक बरामद की गयी. एक अन्य एनडीपीएस मामले में 10 माह से फरार रक्सी गांव निवासी आदित्य पासवान को गिरफ्तार किया गया. वह पोस्ता की खेती करने के मामले में नामजद अभियुक्त था. पुलिस कई माह से इसकी तलाश कर रहे थे. छापामारी में थाना प्रभारी शिवगोप, एएसआइ जयरा बाखला, सहायक पुलिस अंगत कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव के अलावे जिला बल के जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version