11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूत-पिशाच के साथ निकली भगवान शिव की बारात

महाशिवरात्रि : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भांग, धतूरा, बेलपत्र चढ़ाया चतरा : जिले में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. श्रद्धालु सुबह होते ही शिवालय पहुंचने लगे थे. देर शाम तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई स्थानों पर अखंड हरिकीर्तन व मेला का आयोजन किया गया. शहर के कठौतिया, लकलकवानाथ […]

महाशिवरात्रि : शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भांग, धतूरा, बेलपत्र चढ़ाया
चतरा : जिले में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. श्रद्धालु सुबह होते ही शिवालय पहुंचने लगे थे. देर शाम तक शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई स्थानों पर अखंड हरिकीर्तन व मेला का आयोजन किया गया.
शहर के कठौतिया, लकलकवानाथ मंदिर, नीलकंठ मंदिर, चूड़ीहार मोहल्ला के शिव मंदिर, बड़ा मंदिर, गंदौरी मंदिर, बाबा घाट, फॉरेस्ट कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस समेत कई शिवालयों में पूजा-अर्चना की गयी. भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, अगरबत्ती, फुल, बैर, केला आदि चढ़ाया. कई शिवालयों में रुद्राभिषेक किया गया. इधर, लकलकवानाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की बरात निकली. इस बरात में हाथी, घोड़ा के अलावे कई झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. कुछ श्रद्धालु भूत-पिशाच के वेश में बरात में शामिल हुए. श्रद्धालु नाचते-गाते कठौतिया शिव मंदिर पहुंचे.
जहां माता पार्वती के साथ भगवान शिव का विवाह कराया गया. इस दौरान सभी शिवालय भक्ति गीतों से गूंजता रहा. हर-हर महादेव, जय भोले जय भंडारी, तेरे महिमा है न्यारी समेत कई भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. बरात में बंटी सिन्हा, अमित कुमार, जितेंद्र ठाकुर, डबलू कुमार, अजय कुमार, विकास राम व रामू साव शामिल थे. इसके पूर्व एक क्विंटल खीर बनाकर प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. शहर के साथ-साथ प्रखंडों में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. महिलाएं उपवास रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. लावालौंग में भी श्रद्धालुओं ने स्थानीय शिवालयों में पूजा-अर्चना की. शिवरात्रि को लेकर पूरा प्रखंड भक्ति में डूबा रहा.
सिमरिया. प्रखंड में शिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी. प्रखंड के इचाकखुर्द, बगरा, डाडी, ऐदला, टूटीलावा, शिला, बानासाडी समेत कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही. भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. पूजा-अर्चना करने सबसे अधिक महिलाएं पहुंची थी.
प्रतापपुर : महाशिवरात्रि पूरे प्रखंड में भक्ति भाव से मनायी गयी. शिवालयो व शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मुख्यालय स्थित बूढ़वा महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गयी. कई शिव मंदिरों से भगवान शिव की बराती निकाल कर नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान कई शिवमंदिर में हरिकीर्तन का भी आयोजन हुआ. पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा.
पत्थलगड्डा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व भक्ति भाव से मनायी गयी. लेंबोईयां मंदिर समेत सभी शिवालयों में दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान लोगों ने भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की. शिवरात्रि को लेकर लेंबोइयां मंदिर प्रांगण स्थित शिव मंदिर में काफी भीड़ लगी हुई थी. पूजा के दौरान हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय का जयघोष होता रहा. महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया था.
गिद्धौर. प्रखंड में शिवरात्रि धूमधाम से मनी. कौलेश्वरी स्थित शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. वहीं पेक्सा के महादेव शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. बरटा, पहरा, गांगपूर, बारीसाखी व मारंगी के शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही.
इस दौरान बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने कौलेश्वरी मंदिर परिसर का मुआयना किया. मंदिर परिसर में लगे मेले को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.
कान्हाचट्टी. कान्हाचट्टी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके अलावे राजपुर, करमा, कंदरी, बाराबागी व टटरा के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें