कांडों का निष्पादन तेजी से करें

चतरा : समाहरणालय कक्ष में बुधवार को एसपी प्रशांत कर्ण ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ एसपी ने थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. इसके लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया़ एसपी ने बताया कि एनडीपीएस व नक्सल से संबंधित मामले के अनुसंधान को बेहतर बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 4:40 AM

चतरा : समाहरणालय कक्ष में बुधवार को एसपी प्रशांत कर्ण ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ एसपी ने थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. इसके लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया़ एसपी ने बताया कि एनडीपीएस व नक्सल से संबंधित मामले के अनुसंधान को बेहतर बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा़.

एसपी ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी दंडित होंग़े लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा़ उन्होंने अप्राकृतिक मृत्यु से संबंधित मामले का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया़ इस दौरान पुलिस कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा की गयी़ बैठक में जिले के थाना व पुलिस लाइन में पानी की समस्या पर भी विचार-विमर्श किया गया़ एसपी ने बताया कि समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा़ बैठक में डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ जगदीश राम, टंडवा एसडीपीओ ज्या राय के अलावा इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी मौजूद थ़े.

घर में चोरी : टंडवा. कुमडांग कला निवासी मनोज ओझा के घर से चोरों ने सोना, चांदी व नकदी के अलावा जमीन के कागजात की चोरी कर ली़ इस बाबत मनोज ने थाने में आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि छह मई की रात अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गये थ़े.

Next Article

Exit mobile version