झारखंड के चतरा में 5 घरों में लूटपाट, संपत्ति के साथ अस्मत भी लूटी

चतरा : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला चतरा में सोमवार देर रात कई घरों में लूटपाट हुई. घर में रखी संपत्ति के साथ-साथ लुटेरों ने एक महिला की अस्मत भी लूट ली. मामला घटना सदर थाना क्षेत्र के पावो गांव की है.... बताया जाता है कि पावो गांव के टोला जमुनिया तेरी में सोमवार देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 12:37 PM

चतरा : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला चतरा में सोमवार देर रात कई घरों में लूटपाट हुई. घर में रखी संपत्ति के साथ-साथ लुटेरों ने एक महिला की अस्मत भी लूट ली. मामला घटना सदर थाना क्षेत्र के पावो गांव की है.

बताया जाता है कि पावो गांव के टोला जमुनिया तेरी में सोमवार देर रात 8 से 10 अज्ञात वर्दीधारियों ने धावा बोल दिया. इन्होंने कम से कम 5 घरों में जमकर लूटपाट की. जिन घरों में लूटपाट की, उनमें से एक घर की महिला के साथ दो लुटेरों ने दुष्कर्म भी किया.

इस संबंध में भुक्त ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.