सिमरिया : आधा दर्जन स्कूलों में एमडीएम बंद

सिमरिया : प्रखंड के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन (एमडीएम) बंद है़ चावल व राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. इस कारण विद्यालय में दिन प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. उपस्थिति कम होने के कारण पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है़ इधर, विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 5:16 AM

सिमरिया : प्रखंड के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन (एमडीएम) बंद है़ चावल व राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. इस कारण विद्यालय में दिन प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. उपस्थिति कम होने के कारण पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हो रहा है़ इधर, विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव ने राशि व चावल अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है़

प्रखंड के इन विद्यालयों में बंद है मध्याह्न् भोजन

प्रखंड के उमवि सबानो व उप्रावि खुटेरवा में पिछले दो माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. वहीं उमवि गोवाकला, मवि जरही, प्रावि पंदनवा टांड़ व प्रावि सोचकाही में एक सप्ताह से मध्याह्न् भोजन बंद है.

Next Article

Exit mobile version