चतरा में शीघ्र खुलेगा ब्लड बैंक
चतरा : अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर गुरुवार को रेडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी अमित कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद डीसी ने रेडक्रॉस के सदस्य व गणमान्य लोगों के साथ सभा की. उपायुक्त ने कहा कि देश में प्राकृतिक आपदा समेत अन्य संकट में सोसाइटी द्वारा […]
चतरा : अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर गुरुवार को रेडक्रॉस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी अमित कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद डीसी ने रेडक्रॉस के सदस्य व गणमान्य लोगों के साथ सभा की. उपायुक्त ने कहा कि देश में प्राकृतिक आपदा समेत अन्य संकट में सोसाइटी द्वारा अच्छा काम किया जाता है़ मानव की सेवा व रक्षा करने के लिए ही रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन हुआ है़.
डीसी ने कहा कि झारखंड ड्रग्स कंट्रोल सोसाइटी नामकुम से बात चल रही है, जल्द ही चतरा में ब्लड बैंक खुलेगा़ डीसी ने कहा कि चतरा के अलावा सिमरिया व टंडवा में भी ब्लड बैंक खोले जाने की आवश्यकता है़ वहीं चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तेखार आलम ने कहा कि ब्लड बैंक खुलने के बाद ही चतरावासियों का सपना साकार होगा़ उन्होंने विश्व ब्लड बैंक के बारे में लोगों को विस्तार से बताया.
विश्व बैंक की स्थापना के उद्देश्य बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन समाज सेविका दमयंती साहा ने किया़ इस अवसर पर एसडीओ सतीश चंद्रा, सिविल सजर्न डॉ एसपी सिंह, डीएस धान हेंब्रम, चेतना भारती की सचिव ज्योति बहन, संजय जायसवाल, संजय अग्रवाल व जावेद पप्पू रजा समेत कई लोग मौजूद थे.