युवक की मौत, विरोध में आम्रपाली बंद कराया
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना में ट्रक की चपेट में आने से सचिन कुमार (22) की मौत हो गयी. वह आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गांव कुमडांग खुर्द का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार सचिन कांटा घर में चालान देकर ट्रकों को लगाने का काम करता था. सोमवार को वह कांटा के समीप खड़ा था. […]
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना में ट्रक की चपेट में आने से सचिन कुमार (22) की मौत हो गयी. वह आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गांव कुमडांग खुर्द का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार सचिन कांटा घर में चालान देकर ट्रकों को लगाने का काम करता था. सोमवार को वह कांटा के समीप खड़ा था. इसी दौरान आगे निकलने की आपाधापी में एक ट्रक (जेएच 02 वी-6651) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
घटनास्थल पर ही सचिन की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आम्रपाली कोल परियोजना का काम ठप करा दिया. डिस्पैच व खनन कार्य बंद हो गया. ग्रामीण मृतक के परिजन को नौकरी, मुआवजा, परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने तथा 24 घंटे के बजाय 12 घंटे डिस्पैच कार्य चालू रखने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक डिस्पैच कार्य बंद था. ग्रामीण विनोद मंडल, इंद्रदेव साहू, सीताराम साहू, जगदीश प्रसाद, लालो भुइयां, आदित्य साहू,मनोज कुमार, संजय साहू, इंद्र साहू, बलराम साहू, नरेश साहू आदि ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, परियोजना में काम बंद रहेगा.