शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल
टंडवा : हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित चहरी घाटी में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में सेना के जवान अजय दास (पिता ईश्वर दास) की मौत हो गयी थी. शुक्रवार की देर रात अजय का शव पैतृक गांव सोपारम लाया गया. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया़ पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है़ अजय 2002 में […]
टंडवा : हजारीबाग-रामगढ़ पथ स्थित चहरी घाटी में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में सेना के जवान अजय दास (पिता ईश्वर दास) की मौत हो गयी थी. शुक्रवार की देर रात अजय का शव पैतृक गांव सोपारम लाया गया. शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया़ पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है़ अजय 2002 में सेना में बहाल हुए थ़े वे जालंधर के कपूरथला में कार्यरत थ़े.
छुट्टी पर कुछ दिन पूर्व अपने गांव आये थ़े परिजनों ने बताया कि छुट्टी खत्म होने के बाद वापस जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी़ अजय को दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. अजय का अंतिम संस्कार शनिवार को सोपारम नदी में किया गया़