13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में माओवादी बंद का मिलाजुला असर

चतरा : भाकपा माओवादी बंद का चतरा में मिलाजुला असर रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. वाहन नहीं चलने से लोगों को पैदल गंतव्य की ओर जाते देखा गया. इधर, मगध व आम्रपाली में बंद का व्यापक असर देखा गया. कई पेट्रोल पंप बंद रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में […]

चतरा : भाकपा माओवादी बंद का चतरा में मिलाजुला असर रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. वाहन नहीं चलने से लोगों को पैदल गंतव्य की ओर जाते देखा गया.

इधर, मगध व आम्रपाली में बंद का व्यापक असर देखा गया. कई पेट्रोल पंप बंद रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य ठप रहे. एनएच 99 व 100 पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस सड़कों पर गश्त लगाते देखी गयी.

लावालौंग, कुंदा, कान्हाचट्टी, सिमरिया, हंटरगंज व प्रतापपुर में भी बंद का असर देखा गया. एएसपी निगम प्रसाद, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार व एसडीपीओ ज्ञान रंजन गश्त लगाते देखे गये. माओवादी बंदी के कारण 15 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ.

आम्रपाली व मगध में कोयला ढुलाई कार्य ठप रहा. बंद का असर गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट में भी देखा गया. खरीद-बिक्री करने किसान व व्यापारी कम पहुंचे. माओवादियों ने गिरिडीह में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान व पुलिसिया दमन के विरोध में बंद बुलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें