पेपर लीक मामले में छात्र नेता का नाम आने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को किरकिरी का सामना करना पड़ा.लीक होने की घटना के बाद देश भर में चल रहे ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चतरा से 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें कोचिंग संचालक सतीश पांडेय भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि सतीश पांडेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक है. हालांकि झारखंड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन बातों का खंडन किया है और ट्वीट कर कहा कि कोचिंग संचालक जिला संयोजक हो ही नहीं सकता है. छात्रसंघ चुनाव के बाद ही सतीश पांडेय को जिला संयोजक के दायित्व से हटाया जा चुका है. 26-27 फरवरी को अधिवेशन मे 6 जिलों में ही जिला संयोजक बनाया गया है.
To all those spreading lies, please have a look at this! #LiarNSUI @nsui @Fairoz_JK? https://t.co/utseHh0l5x
— Diksha Verma (@dikshaaverma) March 31, 2018
What an irony!!!!
ABVP delegation met @PrakashJavdekar to request him to ensure ‘leak-proof’ exams, and their man caught leaking the papers.#ABVPLeaksCBSEPaper— Syed Maqbool (@maqbool_sm) March 31, 2018