चतरा : जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा पंचायत अंतर्गत ठेठांगी और सिदालू जंगल में रात के अंधेरे में भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने फायरिंग कर कोयलांचल मे दहशत फैलादी. नक्सलियों की इस कार्रवाई के बाद थाना क्षेत्र में स्थित राजधर कोयला साइडिंग पर कोयले का उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टिंग तक का काम ठप हो गया.
इसे भी पढ़ें : नक्सली हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकारी लाभ देने की कार्रवाई तेज करें : सीएस
जानकारी के अनुसार, दहशत फैलाने के उद्देश्य से 10 बाइक पर सवार होकर आये नक्सलियों ने लगभग 10 राउंड हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पिपरवार थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद दल-बल के साथ रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से एके-47, एके-48 और इन्सासकी गोलियों के खोखे बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें : नक्सली हिंसा के शिकार लोगों के आश्रितों को नौकरी देने का निर्देश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एहतेशाम बकारिब ने बताया कि क्षेत्रमें दहशत फैलाने वाले नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्रमें लगातार छापामारी की जा रही है. इधर, पुलिस ने परियोजनाकर्मियों को समझा-बुझाकर उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग को सुचारु करने का प्रयास कर रही है.