शिविर में 114 आवेदन आये, 103 का हुआ निष्पादन

सुशासन सप्ताह के तहत शनिवार को बचरा, बड़गांव, बसरिया व कोयद स्थित बिरहोर टोला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:15 PM

टंडवा. सुशासन सप्ताह के तहत शनिवार को बचरा, बड़गांव, बसरिया व कोयद स्थित बिरहोर टोला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ देवलाल उरांव ने किया. मौके पर बीडीओ ने बिरहोर परिवार को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चारों जगह आयोजित शिविर में 114 आवेदन आये, जिसमें 103 आवेदनों पर त्वरित निष्पादन किया गया. शिविर में 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. गिद्धौर. प्रखंड़ के मंझगांवां पंचायत भवन में प्रशासन चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिन सदस्य अनीता देवी, उप प्रमुख प्रीतम यादव, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व मुखिया सरिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. साथ ही परिसंपत्तियां बांटी गयी. इस अवसर पर समाजसेवी बसंत सिंह, उपमुखिया गणेश कुमार सिंह, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, प्रियंका प्रिया, उज्ज्वल सिंह, बीपीओ रामकुमार सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. जोरी. जोरी कला पंचायत मंडप में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगा. इस दौरान ग्रामीणों को जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, अबुआ आवास, मईयां सम्मान योजना, राशन कार्ड, केवाईसी सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर पर मुखिया बबिता कुमारी, पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी, पीएलवी संदीप कुमार, रोजगार सेवक कैलाश यादव, बीटीएम व सीएफटी सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version