सड़क दुर्घटना में दो घायल
सिमरिया : थाना क्षेत्र के बेलगडा के पास सोमवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गय़े मोटरसाइकिल सवार आशिष कुमार पत्थलगड्डा से बगरा की ओर जा रहा था़ इसी दौरान सड़क पार कर रहे बेलगडा निवासी अकलीम को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अकलीम का बायां पैर टूट गया़ वहीं आशिष […]
सिमरिया : थाना क्षेत्र के बेलगडा के पास सोमवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गय़े मोटरसाइकिल सवार आशिष कुमार पत्थलगड्डा से बगरा की ओर जा रहा था़ इसी दौरान सड़क पार कर रहे बेलगडा निवासी अकलीम को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अकलीम का बायां पैर टूट गया़ वहीं आशिष भी गिर कर घायल हुआ़ मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. दोनों का इलाज सिमरिया रेफरल अस्पताल में किया गया़