17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा नगर परिषद चुनाव: एसडीओ ने प्रत्याशियों को दिया निर्देश-निर्धारित ध्वनि सीमा में ही प्रचार करें

चतरा : नगर परिषद चुनाव के उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार ने प्रत्याशियों को कई निर्देश जारी किया है. उन्होंने प्रचार-प्रसार में लगे प्रचार वाहनों पर कड़ी नजर रखने व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा में ही प्रचार प्रसार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि निर्देश के बावजूद भी निर्धारित ध्वनि सीमा […]

चतरा : नगर परिषद चुनाव के उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार ने प्रत्याशियों को कई निर्देश जारी किया है. उन्होंने प्रचार-प्रसार में लगे प्रचार वाहनों पर कड़ी नजर रखने व जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित ध्वनि सीमा में ही प्रचार प्रसार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि निर्देश के बावजूद भी निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक प्रचार करते कोई वाहन पकड़ा गया, तो प्रत्याशी के विरुद्ध अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा की सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र को 45.60 डेसिबल पर बजाना है. राजनीतिक पार्टियों को इससे अधिक आवाज में प्रचार करते पकड़ा गया, तो वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रत्याशियों को नियम का पालन करना आवश्यक है.

विधायक ने प्रत्याशियों के पक्ष में किया रोड शो
चतरा : बोकारो विधायक बिरेंची नारायण चतरा नगरपालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सोमवार को शहर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. मेन रोड, केशरी, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला, पोस्ट ऑफिस तक पैदल चलकर मतदाताओं से भाजपा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गूंजा देवी व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पंकज कुमार को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. रोड शो के दौरान उन्होंने चतरा के विकास व बेहतर बनाने का भरोसा मतदाताओं को दिया. पदयात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, नवीन साह, मनमित सिन्हा, भोला प्रसाद, सरयू राम, परशुराम शर्मा, भूपेंद्र मिश्रा, जितेंद्र यादव, सुजीत भारती, सुजीत जायसवाल, राजू साह, बसंत यादव, उज्ज्वल यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

दलगत भावना से ऊपर उठ कर वोट दें : ललित
चतरा. नगर निकाय चुनाव जेवीएम के अध्यक्ष ललित देवी व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुदेश कुमार उर्फ फंटूश ने सोमवार को लाइन मुहल्ला, महुआ चौक, अंसार नगर, रहमत नगर में डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगा. मौके पर दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि जनता मौका दिया तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. उन्होंने लोगों से दलगत भावना से ऊपर उठ कर चतरा के विकास के लिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही जरूरतमंद व असमर्थ लोगों को पीएम आवास, लाल कार्ड, स्वरोजगार, वृद्धा, विधवा पेंशन, शहर की साफ-सफाई कराने की बात कही. इस अवसर पर तिलेश्वर राम, संजय पांडेय, रूपेश गुप्ता, मोनू रजक, विनीत केसरी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

सरकारी सुविधा मुहैया करायेंगे: गूंजा देवी
चतरा. नगर निकाय चुनाव के भाजपा अध्यक्ष गूंजा देवी व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पंकज कुमार ने अव्वल मुहल्ला समेत कई मुहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया. डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. अध्यक्ष उम्मीदवार गूंजा देवी ने लोगो को भरोसा दिलाया कि जनता ने हमें मौका दिया, तो शहर की सूरत बदलने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देंगे. विकास के जरिये नगरपालिका क्षेत्र को आदर्श बनाऊंगी. लोगों को सरकारी सुविधा मुहैया कराऊंगी. उपाध्यक्ष उम्मीदवार पंकज कुमार ने कहा कि मौका मिला, तो स्वच्छता उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही वृद्धा पेंशन समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

इस सरकार से विकास की कोई उम्मीद नहीं : पूर्व मंत्री
चतरा. नगर निकाय चुनाव के जेवीएम उम्मीदवार के पक्ष में पूर्व मंत्री सत्यांनद भोगता शहर के कई मुहल्लो में घूम-घूम कर वोट मांगा. चतरा नगरपालिका के चहुंमुखी विकास के लिए जेवीएम प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार बालू, पत्थर, कोयला बेचने वाली सरकार है. इस सरकार से विकास कोई उम्मीद नहीं की जा सकती हैं. इस सरकार के चार वर्ष में नगर का कोई विकास नहीं हुआ हैं. जेवीएम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हैं. अपना कीमती वोट देकर जेवीएम को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने जतराहीबाग, नगवां, चूड़ीहार मुहल्ला, धंगरटोली, पुराना पेट्रोल पंप, अव्वल मुहल्ला, केशरी चौक समेत कई मुहल्ले के मतदाताओं से मिल कर जेवीएम पक्ष में वोट देने की अपील की.

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी : तमन्ना
चतरा. नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच की वार्ड पार्षद प्रत्याशी तमन्ना परवीन ने अपने वार्ड में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान तमन्ना परवीन डोर-टू-डोर गयीं़ उन्होंने वार्ड के समुचित विकास को लेकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मौका मिला, तो गरीबों को इंदिरा आवास, वृद्धा, विधवा पेंशन, राशन कार्ड समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी. वार्ड में सड़क व नाली को दुरुस्त किया जायेगा़ पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ. होगी़ जनसंपर्क अभियान में काफी संख्या में समर्थक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें