अधेड़ की हत्या के विरोध में रोड जाम

चतरा : शहादत चौक बिंड मुहल्ला निवासी समीम मियां के पुत्र मो कमालउद्दीन (50) का शव बुधवार को गेरवां स्थित सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे मिला़ परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है़ इसके विरोध में शाम को रामनगर चौक को शव के साथ लोगों ने जाम कर दिया़ समाचार लिखे जाने तक जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:52 AM
चतरा : शहादत चौक बिंड मुहल्ला निवासी समीम मियां के पुत्र मो कमालउद्दीन (50) का शव बुधवार को गेरवां स्थित सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे मिला़ परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है़ इसके विरोध में शाम को रामनगर चौक को शव के साथ लोगों ने जाम कर दिया़ समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था़.
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी से परिजन हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने व उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थ़े ज्ञात हो कि कमालउद्दीन मंगलवार को अपने घर से काम के लिये बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा़ थाना प्रभारी शिव गोप ने जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं मानें.

Next Article

Exit mobile version