टंडवा के थानेदार लाइन हाजिर, आधा दर्जन इंस्पेक्टर और थानेदारों एसपी ने किया ट्रांसफर

चतरा : चतरा जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी वॉरियर ने टंडवा के थानेदार मदन मोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इतना ही नहीं, जिला पुलिस के आधा दर्जन इंस्पेक्टर और थानेदारों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी की. ट्रांसफर-पोस्टिंग के तहत सदर अंचल इंस्पेक्टर बंधन भगत को टंडवा का थाना प्रभारी बनाया गया है. -टंडवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 2:51 PM

चतरा : चतरा जिले के पुलिस कप्तान अखिलेश बी वॉरियर ने टंडवा के थानेदार मदन मोहन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इतना ही नहीं, जिला पुलिस के आधा दर्जन इंस्पेक्टर और थानेदारों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी की. ट्रांसफर-पोस्टिंग के तहत सदर अंचल इंस्पेक्टर बंधन भगत को टंडवा का थाना प्रभारी बनाया गया है.

-टंडवा के थानेदार मदन मोहन सिंह लाइन हाजिर

-सदर अंचल इंस्पेक्टर बंधन भगत बने टंडवा के थाना प्रभारी

-मदन पासवान बने सदर अंचल इंस्पेक्टर

-पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत सुधीर चौधरी बने प्रतापपुर के अंचल इंस्पेक्टर

-मार्कंडेय वानरा को CCR से हटाकर इटखोरी अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया

-इटखोरी के अंचल इंस्पेक्टर नेहार देव को टंडवा अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया

-पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत डोमन रजक बने प्रतापपुर के थाना प्रभारी

-पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत शंभु शरण दास सिमरिया के ASI (कनीय अवर निरीक्षक) बने

-सिमरिया के तत्कालीन थानेदार केके चौधरी पुलिस केंद्र भेजे गये

Next Article

Exit mobile version