झारखंड : चतरा से दुल्हन लाने गयी थी बारात, लौटी तो घर में मच गयी चीख-पुकार
विजय शर्मा इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी से 15 किलोमीटर दूर महुदा के एक ही परिवार से तीन अर्थियां उठीं, तो चीत्कार से पूरा गांव सहम गया. इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव का माहौल गमगीन है. जहां शादी के गीत बजने थे, वहां लोगों का करुण क्रंदन शुरू हो गया, जिससे वहां मौजूद […]
विजय शर्मा
इटखोरी : चतरा जिले के इटखोरी से 15 किलोमीटर दूर महुदा के एक ही परिवार से तीन अर्थियां उठीं, तो चीत्कार से पूरा गांव सहम गया. इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव का माहौल गमगीन है. जहां शादी के गीत बजने थे, वहां लोगों का करुण क्रंदन शुरू हो गया, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं.
दरअसल, इटखोरी से चतराजा रही बारातियों से भरी बस बुधवार की देर रात गंधरिया इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार बारातियों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान महुदा के फेकू भुइयां (22),रमलू भुइयां (23) और दिनेश भुइयां (27) के रूप में हुई है. इनके पिता के नाम क्रमश: प्रदीप भुइयां, दौड़ी भुइयां एवं कन्हाई भुइयां हैं. दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गये. इनमें से 11 को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. पांच लोगों का चतरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : फर्जी डॉक्टर की करतूत : गर्भ में पल रही थी ‘बेटी’, जन्म बेटे का हुआ, तो डॉक्टरों ने लिंग काटकर मार डाला
दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. इसमें 11 बारातियों को रिम्स रेफर कर दिया गया है. पांच का चतरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया इलाके में दुर्घटना उस वक्त हुई, जब बारात इटखोरी थाना क्षेत्र के सीरिया गांव से सदर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा गांव जा रही थी. बताया जाता है कि बस का चालक शराब के नशे में धुत था.
ज्ञात हो कि सीरिया निवासी चंद्रिका भुइयां के पुत्र राजेश भुइयां का विवाह चतरा के मंगरदहा निवासी मोहन भुइयां की बेटी अंजू से तय हुआ था. काढ़ विवाह के रिवाज के अनुसार अंजू को सीरिया लाना था. लेकिन, जाते समय रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी और दोनों घरों में मातम छा गया.
26 अप्रैल को एक ही मंडप में होना था भाई-बहन का विवाह
चंद्रिका भुइयां के पुत्र राजेश भुइयां और पुत्री कुमार राजंती की एक ही मंडप में 26 अप्रैल,2018 को शादी होनी थी. मंडप तैयार था. सीरिया गांव भी शादी के उत्सव में चमक रहा था,लेकिन देर रात जो खबर आयी, उसनेपूरेगांव की खुशी काफूर कर दी. जैसे ही तीनों शव गांव पहुंचा, पूरा गांव चीत्कार कर उठा. बच्चे, बूढ़े, जवान हों या महिलाएं, कोई अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया. आसपास के लोग भी रो पड़े. गुरुवार को किसी घर में चूल्हा नहीं जला.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी रामअवध सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पतालपहुंचाया. सूचना मिलते ही उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंहऔर एसडीओ राजीव कुमारसदरअस्पताल पहुंचे. यहां मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारीली और सभी के समुचित इलाज के निर्देश दिये. दुर्घटना पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कीऔर प्रशासन को घायलों के त्वरित और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.