दो सड़क का निर्माण कार्य आठ माह से बंद
कुंदा : प्रखंड के मेन रोड से मरगडा, बारियातु से लुकुइया तक पथ का निर्माण कार्य आठ माह से बंद है़ पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गुप्ता एंड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है़ दोनों पथ का डेढ़-डेढ़ किमी तक पक्कीकरण किया जाना है़ ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क […]
कुंदा : प्रखंड के मेन रोड से मरगडा, बारियातु से लुकुइया तक पथ का निर्माण कार्य आठ माह से बंद है़ पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गुप्ता एंड कंपनी द्वारा कराया जा रहा है़ दोनों पथ का डेढ़-डेढ़ किमी तक पक्कीकरण किया जाना है़ ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा सड़क में सिर्फ मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया है़.
बरसात के पूर्व मोरम व बोल्डर नहीं डाला गया, तो आने-जाने में काफी परेशानी होगी़ फिलहाल इस सड़क पर वाहनों के चलने से काफी धूल उड़ती है़ धूल से लोगों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद होने की जानकारी पीएमजीएसवाइ के इंजीनियरों को कई बार दी, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया़ दूसरी ओर संवेदक जयनारायण गुप्ता ने बताया कि वन विभाग ने सड़क निर्माण पर रोक लगा रखी है़ साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है़.