कुंदा थाना प्रभारी सहित दो जवान हुए निलंबित

चतरा : एसपी अखिलेश वी वारियर ने कुंदा थाना प्रभारी शंकर लकड़ा सहित दो जवानों को निलंबित कर दिया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस लाइन में कार्यरत विनय कुमार व नक्सल सेल में पदस्थापित दिलीप कुमार पर कार्रवाई की है. सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:31 AM

चतरा : एसपी अखिलेश वी वारियर ने कुंदा थाना प्रभारी शंकर लकड़ा सहित दो जवानों को निलंबित कर दिया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के साथ-साथ पुलिस लाइन में कार्यरत विनय कुमार व नक्सल सेल में पदस्थापित दिलीप कुमार पर कार्रवाई की है. सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी कुंदा थाना के सिकिदाग गांव में कुलेश्वर गंझू के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घर से दो बोडा डोडा व दरवाजा के पास जमीन पर गाड़ कर रखा गया 11 लाख रुपये बरामद किया गया,

लेकिन डोडा व पैसे की इंट्री थाना में नहीं की गयी. इसकी शिकायत एसपी को दी गयी. एसपी ने जांच करायी. सूत्रों के अनुसार डोडा व पैसा मिलने के बाद जांच में सत्य पाये जाने पर एसपी द्वारा यह कार्रवाई की गयी. थाना प्रभारी के खिलाफ थाना क्षेत्र में कई घरों से पोस्ता व पैसा उठाने की शिकायत लगातार मिल रही थी, लेकिन थाना प्रभारी के डर से कोई कुछ नहीं बोल पाते थे. कुछ लोगों ने जब इसकी आवाज उठायी, तो उसे केस में फंसाने की धमकी देता था. मालूम हो की टंडवा एसडीपीओ एहतेशाम वकारिब को कुंदा थाना का पोस्ता व नक्सल अभियान का प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version