चतरा : सब्जियों के गिरते भाव से किसान मायूस

पत्थलगड्डा : सब्जियों की गिरती कीमत से प्रखंड के किसान चिंतित हैं. किसान कड़ी मेहनत कर साग-सब्जी उगाते हैं, लेकिन उन्हें सही कीमत नहीं मिल पा रही है. सिंचाई के साधन के अभाव में किसानों को ऊंची कीमत पर केरोसिन खरीद कर पटवन करना पड़ रहा है. किसानों को टमाटर व प्याज का सही दाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 7:58 AM

पत्थलगड्डा : सब्जियों की गिरती कीमत से प्रखंड के किसान चिंतित हैं. किसान कड़ी मेहनत कर साग-सब्जी उगाते हैं, लेकिन उन्हें सही कीमत नहीं मिल पा रही है. सिंचाई के साधन के अभाव में किसानों को ऊंची कीमत पर केरोसिन खरीद कर पटवन करना पड़ रहा है. किसानों को टमाटर व प्याज का सही दाम नहीं मिल रहा है.

टमाटर एक से दो रुपये, प्याज पांच से छह व हरी मिर्च 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. इस कीमत से किसानों की पूंजी भी नहीं निकल रही है. इसके अलावे भिंडी, करैला, कद्दू समेत अन्य सब्जियों के दाम में भी गिरावट आयी है. किसानों ने बताया कि सब्जी तोड़ कर बाजार लाने की मजदूरी भी नहीं निकल रही है. ऐसी स्थिति में किसानों का मनोबल लगातार गिरता जा रहा है. प्रखंड के 80 प्रतिशत लोग कृषि पर ही आश्रित हैं. साग-सब्जी उगा कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. किसान रामसेवक दांगी ने बताया कि महंगा टमाटर व प्याज का बीज खरीद कर खेतों में लगाया. मेहनत कर उगाया, लेकिन सही मूल्य नहीं मिल रहा है.

टमाटर एक से दो रुपये, प्याज पांच से छह व हरी मिर्च 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी की खेती का लागत मूल्य भी निकलना हुआ मुश्किल

Next Article

Exit mobile version