चतरा : कुंदा थाना क्षेत्र के लुकुगडा से पुलिस ने एक किलो अफीम व सात किलो कत्था बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस को उक्त सफलता मिली. यह जानकारी एसपी अखिलेश वी वारियर ने दी.
एसपी ने बताया कि इस संबंध में अनिल यादव व दीपनारायण यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. छापामारी अभियान में सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कच्छप, चतरा डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, इंस्पेक्टर सुनील चौधरी व कुंदा के एएसआइ जगन्नाथ महतो, परमेश्वर महतो शामिल थे. उन्होंने बताया कि अफीम व कत्था के तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.