चतरा : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
इटखोरी : कोनी पंचायत के राजाकेंदुआ गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त करू भुइयाँ को गिरफ्तार किया है, अब तक 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, चार लोगों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, इस संबंध में डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार […]
इटखोरी : कोनी पंचायत के राजाकेंदुआ गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त करू भुइयाँ को गिरफ्तार किया है, अब तक 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, चार लोगों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है, इस संबंध में डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार ने कहा की शेष अभियुक्त भी शीघ्र गिरफ्तार किये जायेंगे, इस मामले में कुल बीस अभियुक्त हैं.
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने मुलाकात की
राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर सोमवार को राजाकेंदुआ गांव पहुँची, उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दर्द बांटा, आरती कुजूर ने नाबालिग की मां चिंता देवी व पिता सम्मत भुइयां से मुलाकात की, दोनों से दुष्कर्म के घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवार ने पूरे घटना से अवगत कराया, उसके बाद श्रीमती कुजूर ने बनथु गांव स्थित उसके चचेरे भाई मुलाकात की.
उन्होंने तीन मई की रात हुए घटना की जानकारी दी, मालूम हो की नाबालिग भीम कुमार के घर शादी में आई थी, यहीं से रात में उसे घन्नू भुइयां ले गया था, कुजूर ने ग्रामीण कौशल रविदास से राजाकेंदुआ गांव के वर्तमान हालात के सम्बंध में जानकारी ली, उसके बाद पारा लीगल वोलेंटियर मीरा सिंह से भी बात कर स्थिति के सम्बंध में पूछा, उन्होंने बीडीओ उत्तम प्रसाद को ग्रामीणों के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित करने को कहा,
आरती कुजूर ने पत्रकारों से कहा की यह घटना बहुत ही दुःखद है, इस घटना को किस श्रेणी में रखा जाए यह कहना बहुत ही मुश्किल है, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसका ख्याल राज्य के सभी नागरिकों को रखना चाहिए. ग्राम सभा को बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए. गांव में एक मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत है, जिसके लिए डीसी से बात करेंगे, उन्होंने कहा की पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा मिले. उन्होंने कहा की सीएम से मिलकर सूचनातंत्र को मजबूत करने की मांग करेंगे. जिससे घटना की सूचना पहले ही मिल जाये, इस मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, डीएसपी पीताम्बर सिंह खैरवार, बीडीओ उत्तम प्रसाद, सीओ दिलीप कुमार, डीएसडब्ल्यू राखी चंद्रा, सीडीपीओ नीलम बाला, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पीयूष सेनगुप्ता, डीसीपीओ अरुणा साथ में थी.
स्कूल बंद रहने पर नाराजगी जताई
राजाकेंदुआ उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बंद रहने पर आरती कुजूर ने नाराजगी जताई, उन्होंने तत्काल स्कूल में पढ़ाई शुरू करने का निर्देश बीईओ को दिया, एसडीओ राजीव कुमार ने बीईओ को फटकार लगाई, मालूम हो की स्कूल में फिलहाल पुलिस के जवान ठहरे हुए हैं, साथ ही बच्चे भय के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं.