चतरा : कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन पर लगाया गंभीर आरोप, हटाने की मांग
इटखोरी (चतरा) : प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन बिंदु पोद्दार व शिक्षिका कुसुम कुमारी पर मनमानी तथा मानसिक रूपसेप्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सभी छात्राओं ने एक स्वर में वार्डेन बिंदु पोद्दार के व्यवहार को गलत बताया है. छात्राओं का आरोप है की वार्डेन उनसे […]
इटखोरी (चतरा) : प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन बिंदु पोद्दार व शिक्षिका कुसुम कुमारी पर मनमानी तथा मानसिक रूपसेप्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सभी छात्राओं ने एक स्वर में वार्डेन बिंदु पोद्दार के व्यवहार को गलत बताया है. छात्राओं का आरोप है की वार्डेन उनसे शौचालय की नाली व टंकी के अगल बगल जमी गंदगी की सफाई कराती हैं. अगर छात्राएं सफाई नहीं करतीहैं तो वे डांटती हैं और मानसिक रूप सेपरेशान करती हैं.कभी-कभी पिटाई भी करती हैं.छात्राओं ने बताया कि जब वे लोग इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से करने की सोचतीहैं तो स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है. छात्राओं ने वार्डेन को हटाने की मांग की है.
छात्राओं की जुबानी, पूरी कहानी
छात्रा सुप्रिया कुमारी अपनी पीड़ा बताते हुए रो पड़ी. उसने कहा की हमलोगों को स्कूल से निकालने की धमकी दीजाती है. घर की तरह काम कराया जाता. जब काम नहीं करते हैं तो भद्दी-भद्दी बात वार्डेन बोलती हैं. छात्रा रवीना कुमारी ने कहा कि हमलोगों की समस्या परवेकोई ध्यान नहीं देती हैं. शौचालय का टंकी साफ करवाती हैं. प्रियंका कुमारी ने कहा कि हमलोगों को कहतीहैंकि पढ़ाई हो या नहीं काम करना होगा. मुस्कान आरा ने कहा कि हमलोग पढ़ाई करने आये हैं काम करने नहीं. शोभा कुमारी ने कहा कि वार्डेन के साथ उनकी एक रिश्तेदार थी, उनके कहने पर वे मुझे मारने लगीं. छात्रा रूपी, सुभी, काजल, प्रियासी ने कहा की कुसुम मैडम हमलोगों के खिलाफ वार्डेन मेम को उकसाती हैं.
क्या कहती हैं वार्डेन?
इस संबंध में वार्डेन बिंदु पोद्दार ने कहा कि छात्राएं जो भी बातें कह रही हैं सब झूठ है, हमने किसी को नहीं पीटा है.