चतरा : एसबीआइ की तपेज शाखा में लगी एटीएम में थे 17.62 लाख रुपये, एटीएम ले भागे चोर

चतरा : एसबीआइ की तपेज शाखा में लगी एटीएम को उखाड़ कर चोर ले गये. एटीएम में 17 लाख 62 हजार 200 रुपये थे. घटना बुधवार देर रात की है. चोरों ने सबसे पहले शटर को काटा. इसके बाद एटीएम को गैस कटर से काट कर साथ ले गये. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:05 AM
चतरा : एसबीआइ की तपेज शाखा में लगी एटीएम को उखाड़ कर चोर ले गये. एटीएम में 17 लाख 62 हजार 200 रुपये थे. घटना बुधवार देर रात की है.
चोरों ने सबसे पहले शटर को काटा. इसके बाद एटीएम को गैस कटर से काट कर साथ ले गये. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को हाथ से ढंक कर घटना का अंजाम दिया. यह बैंक चतरा कॉलेज के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप से आधा किमी की दूरी पर स्थित है. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बैंक मैनेजर व सदर थाना को दी. एसपी अखिलेश वी वरियर और एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने ब्रांच मैनेजर से घटना के बारे में जानकारी ली.
ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार दास ने कहा कि पांच मई को एटीएम में 30 लाख रुपये डाले गये थे. आठ व नौ मई को लिंक फेल होने के कारण एटीएम में कुल 17.62 लाख रुपये जमा थे. इस संबंध में उन्होंने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया. वह भी कोई सुराग नहीं ढूंढ पाया.
जिले में एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की यह पहली घटना है. इससे पूर्व वर्ष 2014 में बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया गया था.
गार्ड व अलार्म नहीं रहने पर एटीएम बंद कराया जायेगा
एसडीपीओ ज्ञानरंजन ने कहा कि जिस एटीएम में अलार्म नहीं लगा होगा और गार्ड तैनात नहीं रहेगा, वैसे एटीएम को बंद करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शाम होते ही एटीएम बंद होने के बाद गार्ड चले जाते हैं. इस कारण यह घटना घटी.
एटीएम को जाम नहीं किया गया था
तपेज स्थित एटीएम को जाम नहीं किया गया था. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा के दृष्टिकोण से जमीन में तीन-चार फीट गड्ढा कर एटीएम को जाम कर दिया जाता है, ताकि इसे आसानी से नहीं उखाड़ा जा सके. एटीएम को उठाकर ले जाने के लिए कम से कम आठ लोगों की आवश्यकता होती है. जाहिर होता है कि घटना को अंजाम आठ से दस लोगों ने दिया होगा.

Next Article

Exit mobile version