विद्युतीकरण कार्य अधूरा छोड़ कर जाने से ग्रामीण हुए आक्रोशित
Advertisement
ग्रामीणों ने ठेकेदार व मजदूरों को बंधक बनाया
विद्युतीकरण कार्य अधूरा छोड़ कर जाने से ग्रामीण हुए आक्रोशित काम पूरा होने के बाद ठेकेदार व मजदूरों को छोड़ा लावालौंग : प्रखंड के पोटम गांव में ग्रामीणों ने विद्युतीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार व मजदूरों को शुक्रवार को कई घंटों तक बंधक बनाये रखा. जानकारी के अनुसार गांव में पांच, छह साल पूर्व […]
काम पूरा होने के बाद ठेकेदार व मजदूरों को छोड़ा
लावालौंग : प्रखंड के पोटम गांव में ग्रामीणों ने विद्युतीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार व मजदूरों को शुक्रवार को कई घंटों तक बंधक बनाये रखा. जानकारी के अनुसार गांव में पांच, छह साल पूर्व बिजली के लिए पोल गाड़ा गया था. कुछ दूर तक तार खींचा गया. इस गांव में तीन टोले है, जिसकी आबादी पांच सौ है. ठेकेदार आधा अधूरा कार्य कर दूसरे गांव में काम करने मजदूर को लेकर जा रहा था. ग्रामीणों ने ठेकेदार राजू व मजदूरों को जाने से रोक दिया. साथ ही कहा कि जब तक पोटम गांव में विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं होता,
जाने नहीं दिया जायेगा. ठेकेदार ने मजदूरों से अधूरे कार्य पूरा करने को कहा. इसके बाद ग्रामीण ठेकेदार को छोड़ दिया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मोबाइल से डीसी से की. इस अवसर पर ग्रामीण धन्नु गंझू, इंद्रदेव यादव, शोभनाथ यादव, मुकेश यादव, वार्ड बढन साव, कृष्णा साव, प्रमोद साव, वासुदेव भुइयां, दिनेश, उमेश, मुन्ना, चंद्रिका, संतोष राम, गणेश राम समेत कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement