टंडवा : मगध आम्रपाली कोल परियोजना के कई रैयतों को सीसीएल की ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया. धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिलवा कर इसकी शुरुआत की गयी. उक्त नियुक्ति पत्र रैयतों को जमीन के बदले दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीसीएल कार्यालय द्वारा 175 रैयतों के नौकरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. सभी को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहली बार जिला प्रशासन व सीसीएल के प्रयास से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी दी जा रही है.
मगध आम्रपाली क्षेत्र अंतर्गत मगध, आम्रपाली, संघमित्रा व चंद्रगुप्त परियोजना चतरा, हजारीबाग व लातेहार जिले में प्रस्तावित है. इसमें 35 हजार एकड़ भूमि प्रस्तावित है, जिसमें कुछ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. पिछले चार वर्षों में मगध कोल परियोजना में 175 व आम्रपाली कोल परियोजना में 10 रैयतों को नौकरी दी जा चुकी है. एक ओर नौकरी पानेवाले रैयतों में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर दो एकड़ में नौकरी की बाध्यता के कारण कम भूमि वाले रैयत नौकरी से वंचित रहने से मासूस हैं. कई लोगो ने मुआवजा निर्धारण नीति को गलत बताते हुए नौकरी का आवेदन देने से इन्कार कर रहे हैं.