सिर्फ लेवी वसूलते हैं उग्रवादी जनता इन्हें सिखायेगी सबक
टंडवा : विंगलात में बुधवार को जनता दरबार सह आमसभा का आयोजन किया गया़ इस मौके पर कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि क्षेत्र में एमसीसी, टीपीसी व जेपीसी जैसे कई उग्रवादी संगठन काम कर रहे हैं. उक्त उग्रवादी संगठन विकास कार्यो में सिर्फ लेवी वसूलने का काम करते हैं. जनता इन्हें सबक सिखायेगी. […]
टंडवा : विंगलात में बुधवार को जनता दरबार सह आमसभा का आयोजन किया गया़ इस मौके पर कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि क्षेत्र में एमसीसी, टीपीसी व जेपीसी जैसे कई उग्रवादी संगठन काम कर रहे हैं. उक्त उग्रवादी संगठन विकास कार्यो में सिर्फ लेवी वसूलने का काम करते हैं.
जनता इन्हें सबक सिखायेगी. उन्होंने कहा कि पिपरवार कोल परियोजना में प्रति टन कोयला पर 195 रुपये अवैध रूप से वसूले जाते है़. इसमें अपराधी, क्रिमिनल, उग्रवादी व अधिकारियों का हिस्सा फिक्स है़
पिपरवार में प्रति टन कोयले की लोडिंग पर 35 सौ से 36 सौ रुपये देने का प्रावधान है, जबकि 1200 से 1400 रुपये मजदूरों को मिलते है़. बाकी पैसों से उग्रवादी हथियार खरीदते हैं. उन्होंने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया़. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को मुख्य सचिव तक पहुंचा कर समाधान कराने का आश्वासन दिया़.
कार्यक्रम में आइजी अभियान मुरारी लाल मीना, उपायुक्त अमित कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रशांत कर्ण, अपर समाहर्ता इंद्रदेव मंडल, एसडीओ सुधीर बाड़ा, सीओ आलोक ब्रज केसरी व बीडीओ कुलदीप कुजूर, प्रमुख सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि रवींद्र गुप्ता, तिलेश्वर साव, बासुदेव पासवान, अक्षयवट पांडेय, पारस गुप्ता, राम अवतार राम, आशुतोष मिश्र आदि थे.