डीएवी के ऋषभ को जिले में दूसरा स्थान
चतरा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहतर रहा. यहां के विद्यार्थियों परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय के ऋषभ कुमार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं. इसके अलावे अक्षत आर्यन 93.6 प्रतिशत, शिव कुमार 93.4, अरनव चंद्रयन 92.2, दीप सिखा 92 […]
चतरा : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम बेहतर रहा. यहां के विद्यार्थियों परचम लहराकर जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय के ऋषभ कुमार 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं. इसके अलावे अक्षत आर्यन 93.6 प्रतिशत, शिव कुमार 93.4, अरनव चंद्रयन 92.2, दीप सिखा 92 प्रतिशत, अमरेंद्र कुमार 91.2, सौरव कुमार सिंह 90.8, आदित्य राज 89.4, हर्षित राज 89 प्रतिशत व रितिक कुमार केसरी ने 88.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है. विद्यालय से कुल 97 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 89 विद्यार्थी सफल हुए. आठ छात्रों को कंपार्टमेंट मिला. प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.