ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौत

कांटा घर के सामने शव रख कर चालकों व खलासियों ने की मुआवजे की मांग टंडवा : ट्रक की चपेट में आने से आम्रपाली कोल परियोजना में खलासी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 12 इ-7411) कोयला लोड कर कांटा कराने के लिए खड़ा था. उस ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 3:48 AM

कांटा घर के सामने शव रख कर चालकों व खलासियों ने की मुआवजे की मांग

टंडवा : ट्रक की चपेट में आने से आम्रपाली कोल परियोजना में खलासी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक (जेएच 12 इ-7411) कोयला लोड कर कांटा कराने के लिए खड़ा था. उस ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक का खलासी खड़ा था. तभी कांटा कराने जा रहे ट्रक (जेएच 02एएल-2928) ने पीछे से खलासी को धक्का मार दिया, जिसमें खलासी दोनों ट्रकों के बीच दब गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रक के खलासी के नाम व पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि मृतक का एक भाई भी ट्रक में काम करता है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद से वह बेहोश है, जिसकी वजह से नाम-पता की जानकारी नहीं मिल पा रही है. इधर, घटना के बाद ट्रक चालकों व खलासियों ने कांटा पर शव रख कर मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे विस्थापित नेता प्रवीण मिश्रा ने पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version