अगवा करनेवाले पांच उग्रवादी गिरफ्तार
बरही : लेवी की मांग को लेकर जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा करनेवाले उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत कर्मचारियों को पुलिस की दबिश के कारण उग्रवादियों ने कुछ दिन पहले छोड़ा था. अपहरण की यह घटना बरही थाना […]
बरही : लेवी की मांग को लेकर जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो कर्मचारियों को अगवा करनेवाले उग्रवादी संगठन न्यू एसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत कर्मचारियों को पुलिस की दबिश के कारण उग्रवादियों ने कुछ दिन पहले छोड़ा था. अपहरण की यह घटना बरही थाना क्षेत्र के ओरपरता-मदनपुर में 25 मई की रात घटी थी.
बरही डीएसपी मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपनारायण भगत (पदमा) मनु कुमार, सुजीत कुमार मेहता, वचन तुरी (सभी बरहाड़ीह, डोमचांच) व जीतू तुरी (कलहाबाद, बरकट्ठा) शामिल हैं. सभी को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, उग्रवादियों के पास से अपहरण में प्रयुक्त दो बाइक व दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पकड़े गये उग्रवादियों ने अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.