चतरा : लेवी नहीं मिली, तो पेट्रोल पंप की मशीन में लगा दी आग
प्रतापपुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने मां भगवती फ्यूल पेट्रोल पंप के तीन मशीन में आग लगा दी. तीन बाइक से नौ अपराधी हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे. अपराधियों ने टायर जलाकर पेट्रोल डालनेवाली मशीन में आग लगा दी. […]
प्रतापपुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लेवी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने मां भगवती फ्यूल पेट्रोल पंप के तीन मशीन में आग लगा दी. तीन बाइक से नौ अपराधी हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप पहुंचे थे.
अपराधियों ने टायर जलाकर पेट्रोल डालनेवाली मशीन में आग लगा दी. पेट्रोल पंप मालिक उमेश कुमार ने बताया की हमेशा फोन कर उनसे लेवी की मांग की जाती है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. अपराधियों ने हवा भरने की मशीन में भी आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.