VIDEO : फायरिंग कर अपराधियों ने चतरा में फैलायी दहशत, ट्रक को फूंका

चतरा : अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. उनके हौसले बुलंद हैं. चतरा शहर में अपराधियों ने फिर से उत्पातमचायाहै. गुरुवार तड़के करीब तीन बजे अंधाधुंध फायरिंग कर सुरही मुहल्ला में दहशत फैला दी. अपराधियोंने जिला के पुलिस कप्तान के ऑफिस के पास खड़े एक ट्रक को जलानेका दुस्साहसभी किया. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 8:57 AM

चतरा : अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. उनके हौसले बुलंद हैं. चतरा शहर में अपराधियों ने फिर से उत्पातमचायाहै. गुरुवार तड़के करीब तीन बजे अंधाधुंध फायरिंग कर सुरही मुहल्ला में दहशत फैला दी. अपराधियोंने जिला के पुलिस कप्तान के ऑफिस के पास खड़े एक ट्रक को जलानेका दुस्साहसभी किया. एसपी ऑफिस के पास में ही व्यवहार न्यायालय भी है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने एसपी कार्यालय और व्यवहार न्यायालय के समीप खड़े मुर्गी दाना लदे ट्रक में आग लगा दी. ताबड़तोड़ फायरिंग करके पूरे इलाके में दहशत फैला दी. ट्रक के चालक के साथ मारपीटभीकी.

चौबीस घंटे के भीतर अपराधियों के तांडव का यह दूसरा मामला है. बताया जाता है कि फायरिंग करने और ट्रक में आग लगाने के बाद अपराधी इत्मीनान के साथ वहां से पैदल ही चले गये. सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस और अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version