साइंस में सैफ व कॉमर्स में रागिनी जिला टॉपर

इंटर साइंस व कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित, संतोषजनक नहीं रहा चतरा जिले का परीक्षा परिणाम चतरा : जैक द्वारा जारी किये गये इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम में रामनारायण इंटर कॉलेज हंटरगंज के छात्र मो सैफ अख्तर जिला टॉपर बना. सैफ को कुल 408 अंक प्राप्त हुआ. उसे अंग्रेजी में 82, भौतिकी में 91, रसायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 3:49 AM

इंटर साइंस व कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित, संतोषजनक नहीं रहा चतरा जिले का परीक्षा परिणाम

चतरा : जैक द्वारा जारी किये गये इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम में रामनारायण इंटर कॉलेज हंटरगंज के छात्र मो सैफ अख्तर जिला टॉपर बना. सैफ को कुल 408 अंक प्राप्त हुआ.
उसे अंग्रेजी में 82, भौतिकी में 91, रसायन शास्त्र में 80, जीव विज्ञान में 80, गणित में 75 व अर्थशास्त्र में 60 अंक मिले हैं. सैफ डॉक्टर बनना चाहता है. सैफ ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता साहीन परवीन, पिता मो शोएब अख्तर व शिक्षक सीताराम को दिया. मो सैफ शहर के वादी-ए-इरफा मुहल्ला का रहनेवाला है. उसकी सफलता पर मुहल्लेवासियों में हर्ष का माहौल है. मुहल्ले के कई लोगों ने उसके घर पहुंच कर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version